आपकी सेवा ही मेरा धर्म : कराड़ा

कोरोना‘ महामारी के कारण आज पूरी दुनियां संकट में है। आपदा की इस घड़ी में शाजापुर जिला चिकित्सालय में पलंग (बेड) की कमी को देखते हुए शाजापुर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री हुकुमसिंह कराड़ा द्वारा आज विधायक निधि से 100 डाइड्रोलिक पलंग (बेड) उपलब्ध करवाने के लिए शाजापुर जिला कलेक्टर डॉ. वीरेंद्रसिंह रावत को स्वीकृति पत्र सौंपा।
कोरोना कोविड-19 जैसी महामारी के इस संकट काल में शाजापुर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री हुकुम सिंह कराड़ा क्षेत्र के सभी नागरिकों के स्वास्थ्य की जानकारी समय-समय पर प्रशासन के अधिकारियों एवं आम लोगो से ले रहे है। श्री कराड़ा का कहना है कि शाजापुर विधानसभा क्षेत्र के हर नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिले और समुचित खाद्य सामग्री उपलब्ध हो इसके लिए हर संभव प्रयास जारी है। जब उन्हें जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में मरीजों की परेशानियों के बारे में ज्ञात हुआ तो उन्होंने अपनी विधायक निधि से जिला चिकित्सालय में 100 नग हाइड्रोलिक पलंग क्रय करने की स्वीकृति दी। शुक्रवार को शाजापुर जिला कलेक्टर डॉ. रावत को स्वीकृति पत्र कराड़ा मित्र मंडल के आशुतोष शर्मा, शिवपालसिंह चौहान, सचिन पाटीदार, देवकरण गुर्जर द्वारा सौंपा गया।