शाजापुर 25 मई 2020/ कलेक्टर डाँ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शाजापुर एवं शुजालपुर को निर्देश दिए है कि समर्थन मूल्य पर एक बार अपनी उपज विक्रय करने के बाद दोबारा विक्रय के लिए दबाव बनाने वाले कृषकों की वास्तविक रूप से फसल बोने की यथा उचित जाँच कराकर गेहूँ तुलाई की कार्यवाही की जाना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर डॉ. रावत ने बताया कि अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि रबी उपार्जन वर्ष 2020-21 में 15 अप्रैल से पंजीक़त किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूँ का उपार्जन किया जा रहा है। जिन कृषकों को जिस तारीख का एसएमएस दिया गया था, वे उसी तारीख को संबंधित उपार्जन केन्द्र में भौतिक रूप से गेहूँ के साथ उपस्थित हुए थे और उनकी फसल की तुलाई की यथोचित कार्यवाही भी संपादित कर दी गई। इसके बाद भी कुछ किसान उपार्जन केन्द्रों पर उपस्थित होकर अनावश्यक रूप से फसल तौलने का दबाव बना रहें है। इसे देखते हुए जिन किसानों द्वारा इस तरह का दबाव बनाया जा रहा है, उनकी बोयी फसल की जांच कराने के उपरान्त तौल कराने के लिए निर्देश दिए गए है। ऐसे कृषकों द्वारा असत्य जानकारी देने पर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही भी करने के लिए भी कहा गया है।
इसके साथ ही सभी उपार्जन केंद्रों के प्रबंधकों को भी निर्देश दिए गए हैं कि किसानों के गेहूं की फसल की तुलाई संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की अनुशंसा के उपरांत ही करना सुनिश्चित करें।