शाजापुर, 15 मई 2020/ कोरोना वायरस (कोविड-19) के बड़ते हुए ख़तरे से आमजनता को सतर्क करने और इससे बचाव के लिए जानकारी देने के उद्देश्य से आज शुजालपुर सिटी और मंडी में प्रशासन द्वारा फ़्लेग मार्च निकाला गया।
फ़्लेग मार्च में विधायक शुजालपुर श्री इन्दरसिंह परमार, अनुविभागीय दंडाधिकारी शुजालपुर श्रीमती जूही गर्ग, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री वी॰एस॰द्विवेदी, तहसीलदार शुजालपुर श्री रमेश सिसोदिया, सी॰एम॰ओ॰शुजालपुर श्री प्रदीप शास्त्री, थाना प्रभारी शुजालपुर सिटी, मंडी तथा दोनों थानो का पुलिस बल और नगर पालिका ग मार्च में पुलिस के जवान तख़्तियाँ लेकर चल रहे थे, जिन पर कोरोना वायरस और इससे बचाव संबंधी नारे लिखे हुए थे। सभी प्रशासनिक अधिकारियों और विधायक श्री परमार द्वारा आम जनता से अपील की गयी कि लॉकडाउन के नियमों का पालन करें, अपने मुँह और नाक को साफ़ कपड़े या मास्क से ढंककर रखे। सार्वजनिक स्थान पर ना थूके। अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए प्रशासन का सहयोग करें।