लॉकडाउन का पालन नहीं करने पर मो. बड़ोदिया में दो किराना दुकानो को बंद कराया गया

    शाजापुर, 02 मई 2020/ कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम के लिए लगाए गए प्रतिबंध के दौरान लॉकडाउन का पालन नहीं करने पर कालाबाजारी रोकने एवं लॉकडाउन का पालन कराने के लिए गठित दल ने मो. बड़ोदिया में दो किराना दुकानो को बंद कराया गया है।
    प्राप्त जानकारी के अनुसार कालाबाजारी रोकने एवं लॉकडाउन का पालन कराने के लिए गठित दल में शामिल खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री आर.के. काम्बले एवं श्री एस.एस. खत्री तथा औषधि निरीक्षक श्री प्रीतस्वरूप सहित स्थानीय तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं थाना प्रभारी की उपस्थिति में मो. बड़ोदिया में लॉकडाउन का पालन नहीं करने वाले प्रतिष्ठान बालाजी ट्रेडर्स एवं मामा वस्तु भंडार का शट डाउन कराया। इन प्रतिष्ठानों द्वारा मास्क एवं हेंड ग्लब्स नहीं पहने गए थे। साथ ही सोशल डिस्टेंन्सिग का पालन नहीं कराया जा रहा था।
क्रमांक 16/1199/चंदेलकर