- किसानों के हक के लिए न्यायालय तक की लड़ाई भी लड़ेगी कांग्रेस पार्टी
शाजापुर। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व चेयरमैन वीरेंद्रसिंह गोहिल ने कहा कि प्रदेश की पूर्व की कमलनाथ सरकार द्वारा किसानों की कर्ज माफी की गई थी। करीब 1 लाख रुपए तक के सभी किसानों के ऋण माफ हो चुके थे। साथ ही शेष बचे किसानों का कर्ज माफ करने की प्रक्रिया चल रही थी, लेकिन भाजपा ने पहले कमलनाथ सरकार गिराई और अब किसानों के साथ छल किया जा रहा है।
श्री गोहिल ने बताया कि कमलनाथ सरकार में बैंक द्वारा किसानों को जो ऋण माफी के प्रमाण पत्र दिए गए थे उन्हें अब शिवराज सरकार के समय वापस लिया जा रहा है। इसके साथ ही जिन किसानों के ऋण माफ हो गए थे उनको वापस ऋण दिया गया है। उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों का ऋण माफ नहीं किया गया तो किसानों के हक की इस लड़ाई में शाजापुर विधायक एवं पूर्व मंत्री हुकुमसिंह कराड़ा के नेतृत्व में आंदोलन किया जाएगा और किसानों की हक की लड़ाई के लिए यदि हमें न्यायालय भी जाना पड़ा तो कांग्रेस पार्टी इससे पीछे नहीं हटेगी।
शिवराज सरकार कर रही किसानों के साथ छल : श्री गोहिल
शिवराज सरकार कर रही किसानों के साथ छल : श्री गोहिल