व्यापारीगण उपार्जन केन्द्रों से भी सौदा पत्रक के माध्यम से किसानों से उपज खरीद सकते ह - कलेक्टर डॉ. रावत व्यापारियों से कलेक्टर ने की चर्चा

शाजापुर, 22 मई 2020/ कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह  रावत ने उपार्जन केन्द्रों पर किसानों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए जिले के व्यापारियों से अनुरोध किया है कि वे उपार्जन केन्द्रों से भी किसानों की सहमति के आधार पर सौदा पत्रक के माध्यम से खरीदी कर सकते हैं। यहां अनुरोध कलेक्टर डा. रावत ने आज कृषि उपज मंडी के व्यापारियों के संगठनों के प्रतिनिधियों एवं कृषि उपज मंडी के सचिवों की बैठक लेकर किया। इस अवसर पर जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एच.आर. सुमन, उपायुक्त सहकारिता श्रीमती सुनीता गोठवाल, सीसीबी सीईओ श्री अरूण कुमार हरसोला, व्यापारी प्रतिनिधियों में श्री किरण ठाकुर, श्री शांतिलाल जैन, श्री इन्दर राठौर, श्री महेश सहित शाजापुर, मक्सी, मोमन बड़ोदिया, बेरछा की कृषि उपज मंडियो के सचिव भी उपस्थित थे।


      कलेक्टर ने सभी व्यापारियों से अनुरोध किया कि कृषि उपज मंडियों में किसानों से अधिकतम उपज खरीदे ताकि समर्थन मूल्य के उपार्जन केन्द्र पर कृषकों की भीड़ कम हो। उन्होंने कहा कि समर्थन मूल्य के उपार्जन केन्द्रों से भी यदि कोई किसान व्यापारियों को सौदा पत्रक के माध्यम से उपज बेचना चाहता है तो व्यापारीगण किसानों की सहमति से सौदा पत्रक के माध्यम से गेहूं खरीद सकते हैं।