शाजापुर, 15 जून 2020/ संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास द्वारा 15वें वित्त आयोग के अन्तर्गत नगरीय निकायों को राशि जारी कर दी गयी है। दस लाख से कम आबादी वाले नगरीय निकायों को 2011 की जनसंख्या के आधार पर 90 प्रतिशत और निकाय के क्षेत्रफल के आधार पर 10 प्रतिशत राशि आवंटित की गयी है।
नगरीय निकाय टीकमगढ़ को एक करोड़ 67 लाख 40 हजार, खाचरोद को 81 लाख 53 हजार, नागदा को 2 करोड़ 35 लाख, महिदपुर को 72 लाख 39 हजार, बड़नगर को 87 लाख 4 हजार, जावरा को एक करोड़ 64 लाख 45 हजार, मंदसौर को 3 करोड़ 33 लाख 93 हजार, नीमच को 2 करोड़ 91 लाख 19 हजार, आगर को 86 लाख 76 हजार, शाजापुर को एक करोड़ 59 लाख 60 हजार, शुजालपुर को एक करोड़ 17 लाख 76 हजार, भैंसदेही को 28 लाख 70 हजार, आठनेर को 28 लाख 88 हजार, बैतूल-बाजार को<span style=
...