चिनि सामान का विरोध

आज शाजापुर में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इरशाद खान द्वारा द्वारा आयोजित हमारे वीर जवानों के साथ चीन के कुकृत्य के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन में उपस्थित हुए  नरेश कप्तान जी  दीपक निगम जी  शकील वारसी जी  सत्या भाई वरुण भाई अशफाक भाई इरशाद नागोरी पिंटू गवली सहित समस्त कांग्रेस जन उपस्थित होकर चीन के उत्पादों का विरोध करने का आव्हान किया।