श्री गणेशाय नमः साप्ताहिक भविष्यफल दि३०/०६/२०से ०६/०७/२०तक ज्योतिषाचार्य श्रीमती सरोज गुरु द्वारा सम्पर्क मोबाइल नम्बर 9575912340





सप्ताह के व्रतोत्सव- दि ३० को अशादशमी दि ०१ श्री विष्णुषयनोत्सव दि ०२ को प्रदोष,चातुर्मास व्रत आरंभ दि ०४ व्रत की पूर्णिमा,कोकिला व्रत आरंभ दि ०५ आषाढ़ गुरु पूर्णिमा,गुरु व्यास पूजा

ग्रहस्थिति - सूर्य - मिथून, मंगल- मीन,बुध-मिथुन, गुरु-मकर शुक्र- वृषभ,शनि -मकर ,राहू -मिथुन   केतु- धनु 

चंद्रसंचार - दि ३० से दि ०१ के रात्रि ०८ बजकर ३१ मिनट तक तुला मे दि ०२ से वृश्चिक का दि ०३ के रात्रि १२ बजकर ५ मिनट तक रहेगा दि ०४ से धनु का चंद्रमा रहेगा दि ०६ को मकर का रहेगा ।

मेष - दि ३० और ०१ को व्यवसाय मे लाभ के अवसर है।घर में सुखद वातावरण रहेगा।दि ०२-०३ को परिवार में किसी को कष्ट होगा। अर्थव्यवस्था कुछ अस्त- व्यस्त होगी।दि ०४,०५,०६,को भाग्य से अच्छे अवसर प्राप्त होंगे लाभ उठावें।

वृषभ-दि ३०-०१ को आपसी मतभेद स्पस्ट होंगे।शत्रु पक्ष से सावधानी रखें।दि ०२-०३ को पुराना कार्य पूर्ण होगा।नई योजना पर कार्य करेंगे।दि ०४,०५,०६ को शारिरिक कष्ट होगा।परिवार के कार्य मे व्यस्त रहेंगे।

मिथुन - दि ३०,०१ को बुद्धि बल से किसी विशेष कार्य का अच्छा फल मिलेगा। दि ०२,०३ को आपसी विरोधाभास कार्य पर पुनः विचार करने की आवश्यकता है। दि ०४,०५,०६ को व्यवसायिक लाभ प्राप्त होंगे। घर मे हर्षोउल्लास रहेगा।

कर्क- दि ३०,०१ को संपत्ति से संभंधित कार्य सफल होंगे शासन का सहयोग मिलेगा। दि ०२,०३ को आपका विवेकपूर्ण निर्णय सन्तान के लिये लाभदायक होगा। दि०४,०५,०६ को व्यर्थ के विवादों में न पड़ें आपस मे मतभेद बढ़ेंगे।

सिंह - दि ३०,०१ को किसी कठिन समस्या को हल करेंगे।बंधु वर्ग का सहयोग मिलेगा।दि ०२,०३ को किसी आत्मीय जन से भेंट सुखदायी होगी।जमीन के कार्यो में सफल होंगे। दि ०४,०५,०६को विद्यार्थी वर्ग को लाभ होगा।बुद्धि से कार्य पूर्ण होंगे।

कन्या  -दि ३०,०१को परिवार के कार्यो में व्यस्त होंगे।अपनी भाषा पर नियंत्रण रखें।दि ०२,०३को बंन्धुओ

 से लाभ होगा।किसी नए कार्य मे व्यस्त रहेंगे।दि ०४,०५,०६को जमीन का विवाद समाप्त होगा।नए वाहन खरीदने का विचार होगा।

तुला- दि ३०,०१ को अपने कार्य की सफलता से हर्ष और संतोष होगा।दि ०२,०३ को आर्थिक कार्यो में सफलता दिखाई देगी।परिवार में खुशी रहेगी।दि ०४,०५,०६ को अपनी योजना को पूर्ण करेंगे।बन्धु वर्ग से सहयोग मिलेगा।

वृश्चिक-दि ३०,०१ को ख़र्च की अधिकता से परेशान होंगे।दुसरो के विवाद में पड़ना ठीक नही।दि ०२,०३ को पुराने झंझट से मुक्त होंगे।मनवांछित कार्य होंगे।दि ०४,०५,०६ को अर्थ व्यवस्था की नई योजना बनाएंगे। पुराना धन वापिस प्राप्त होगा।

धनु- दि३०,०१को अचानक लाभ होने से हर्ष होगा।मित्रो से भेंट सुखद होगी दि ०२,०३को व्यवसाय में सोचविचार कर कार्य करे।आर्थिक वयवस्था पर ध्यान रखे।दि ०४,०५,०६को अपने प्रयत्नो की सफलता से आत्मसंतोष होगा।घर मे सुखद स्थिति रहेगी।

मकर- दि३०,०१को सरकारी कार्य के प्रयत्न सफल होंगे।सुयश प्राप्त होगा।दि०२,०३को पुराना धन प्राप्त होगा।नए कार्य आरंभ करेंगे।दि  ०४,०५,०६  को व्यर्थ की बहस में पड़कर अपने कार्यो को न बिगाड़े,अपने कार्यों पर ध्यान दे।

कुंभ- दि३०,०१,को भाग्य से बहुत अच्छा फल प्राप्त होगा।नए कार्यो में सफल रहेंगे।दि ०२,०३,को अधिकारी वर्ग और राजनीति में लाभ होगा।दि ०४,०५,०६ को अपने प्रयत्नो से बहुत दिन पुरानी समस्या हल होगीहर्षित होंगे।

मीन- दि ३०,०१ को आर्थिक कारणों से कार्य रुकेंगे।व्यव्हार अच्छा बनाये।दि ०२,०३,को पूरानी समस्या हल होगी।वर्तमान में कार्य सुचारूरूप से पूर्ण होंगे। दि ०४,०५,०६ को शासन से लाभ प्राप्त होंगे।व्यवसाय में व्यवस्था पूर्ण होगी।

इति श्री