शाजापुर, 12 जून 2020/ जिले के सभी अध्यापकों का संभवतः 15 जून 2020 तक नए एम्प्लॉय कोड से वेतन भुगतान हो सकेगा। जिनके एम्प्लॉय कोड जारी नही हुए हैं, उनके बिल नियमित बिल जनरेट करने के बाद मैन्युअल प्रस्तुत किये जा सकेंगे।
उक्त जानकारी देते हुए जिला कोषालय अधिकारी श्री जी.एल. गुवाटिया ने दी है। उन्होंने सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियो से कहा है कि जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से ऐसे अध्यापको जिनके एम्प्लॉय कोड जारी नही हुए है, उनके केवायसी अपडेट करते हुए सूची तत्काल आयुक्त लोकशिक्षण के माध्यम से आयुक्त कोष एवं लेखा भोपाल को भेजे, ताकि उनके भी एम्प्लॉय कोड जारी हो सके।
अध्यापक संवर्ग को नये एम्पलॉय कोड से वेतन जनरेट होने से अनेक सुविधाओं का लाभ मिलेगा तथा अब उनका एनपीएस अंशदान भी कोषालय के माध्यम से काटा जाकर तत्काल उनके खाते में जमा हो सकेगा। विकासखंड शिक्षा अधिकारियों के बिल के साथ अध्यापकों को माह मई 2020 के वेतन का दोहरा भुगतान नही हुआ है, का प्रमाण पत्र भी लगाना होगा।