शाजापुर, 19 जून 2020/ कलेक्टर श्री दिनेश जैन और एसपी श्री पंकज श्रीवास्तव ने आज जिले की कालापीपल तहसील के ग्राम खोकरकला में विगत वर्ष अतिवृष्टि से फूटे तालाब का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने वृहद स्तर पर अध्ययन करने के बाद ही तालाब की मरम्मत के लिए डिजाईन बनाने के निर्देश कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री डी. के. जैन को दिये।
कार्यपालन यंत्री श्री जैन ने बताया कि गत वर्ष एक ही दिन में अतिवृष्टि होने के कारण तालाब फूटा था। उन्होंने बताया कि तालाब के पानी की निकासी के लिए बायपास बनाने के लिए 1376 लाख रुपये की कार्ययोजना बना कर स्वीकृति के लिए भेजी गई है। योजना में भू अर्जन तथा 5 पुलिया निर्माण शामिल हैं। उल्लेखनीय हैं कि विगत वर्ष अतिवृष्टि से बाढ़ आने के कारण 462 पशु लापता हो गए थे। 1571 मकान आंशिक एवं 27 मकान पूर्ण रुप से क्षतिग्रस्त हुये थे।
बाढ़ प्रभावित नाले का अवलोकन
तालाब के फूटने से बाढ़ से प्रभावित हुये नाले का अवलोकन कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया। नाले में से निकली विद्युत केबल को दुरुस्त करने के निर्देश दिये।
सड़क के कटाव को भरने के निर्देश
तालाब के फूटने से सड़क में हुये कटाव को तत्काल भरवाने के निर्देश कलेक्टर श्री जैन ने लोकनिर्माण कार्यपालन यंत्री श्री रवींद्र वर्मा को दिये। कार्यपालन यंत्री श्री वर्मा ने कहा कि कल से ही काम शुरू ही जायेगा। उन्होंने बताया कि यह सड़क निर्माणाधीन है। ठेकेदार काम से हट गया है।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री प्रकाश कस्बे, एसडीओपी श्री वी एस द्विवेदी, तहसीलदार श्री राजाराम करजरे, नायब तहसीलदार श्री शत्रुघ्न चतुर्वेदी, एसडीओ लोकनिर्माण श्री सूत्रकार भी मौजूद थे।