जनादेश के साथ भाजपा ने किया खिलवाड़ राष्टÑपति के नाम ज्ञापन सौंप कांग्रेसियों ने की कार्रवाई की मांग




शाजापुर। जिस सरकार को जनता ने पूर्ण समर्थन देकर चुना था उसे भाजपा ने षड्यंत्रपूर्वक गिराया है। इसका खुलासा वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान खुद बयां कर रहे हैं कि उन्होंने किस प्रकार जनता के आदेश की धज्जियां उड़ाई हैं। इनकी करनी खुद इनके मुंह से बयान करते हुए इनका एक वीडियो आॅडियो वायरल हुआ है। इसकी निष्पक्ष जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। 
जिला कांग्रेस प्रवक्ता पं. गोविंद शर्मा ने बताया कि यह मांग जिला कांग्रेस अध्यक्ष योगेंद्रसिंह बंटी बना के नेतृत्व मेें शुक्रवार को कलेक्टर दिनेश जैन को सौंपे गए राष्टÑपति के नाम ज्ञापन में की है। सौंपे गए ज्ञापन में कांग्रेसियों ने बताया कि भाजपा ने केंद्रीय नेतृÞत्व गृह मंत्री व प्रधानमंत्री के इशारे पर पूर्ण बहुमत से बनी कमलनाथ सरकार को षड्यंत्रपूर्वक गिराया गया है। इसका खुलासा खुद मुख्यमंत्री सांवेर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हुआ, जब खुद सीएम वहां अपनी करतूत को बयां कर रहे थे। श्री सिंह ने यह भी बताया कि आज इस तरह के षडयंत्र पूर्वक कमलनाथ सरकार को गिराया गया है। जनता के  मताधिकार का भी हनन हुआ है। हम भारत के महामहिम राष्टÑपति से मांग करते हैं कि इस मामले की फॉरेंसिक जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कारर्वाई की जाए। श्री सिंह ने सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि देश की 133 करोड़ जनता ने संविधान की रक्षा करने का दायित्व आपको दिया है। अत: आपसे निवेदन है कि अनैतिक हथकंडे अपनाकर चुनी हुई सरकार को गिराने के प्रयासों की अनदेखी की गई जो भविष्य में चुनावी  प्रक्रिया ही मूल्यहीन हो जाएगी। फिर चाहे कोई भी दलचंद विधायकों को लालच देकर सरकारों को अस्थिर करता रहेगा। ज्ञापन में यह भी मांग की है कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के द्वारा जो आॅडियो वीडियो वायरल हुआ है उसकी फॉरेंसिक जांच  की जाए और सिद्ध होने पर ऐसी सरकार को बर्खास्त कर लोकतंत्र की गरिमा बनाए रखें। इस अवसर पर पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामवीरसिंह सिकरवार, वीरेंद्र व्यास, वीरेंद्रसिंह गोहिल, महेंद्रसिंह सेंगर, नरेश कप्तान, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इरशाद खान, किसान कांगे्रस जिलाध्यक्ष कैलाश मटोलिया, कालूराम कुंडला, पार्षद राजेश पारछे, मूसा आजम खान, सीताराम पवैया, सचिन पाटीदार, नीरज वैष्णव, आईटी सेल जिलाध्यक्ष देवकरण गुर्जर, कमल चौधरी, दीपक निगम, सोहेल खान, दिनेश नायक, आजाद भाई, कमरुद्दीन मेव, महेश बराड़े आदि उपस्थित थे। 
०००००००००००००
 

 


 




 

Attachments area