शाजापुर, 14 जून 2020/ जिले में 03 व्यक्तियों के सेम्पल कोरोना पॉजिटिव मिलने के कारण इन व्यक्तियों के निवास स्थलों को ईपीसेन्टर घोषित करते हुए इनके घरों से 100 मीटर की परिधी में आने वाले क्षेत्र को कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दिनेश जैन ने कन्टेनमेंट एरिया घोषित किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पॉजिटिव मरीजों के मिलने के कारण सांई कृपा अस्पताल शुजालपुर मंडी तथा ग्राम खोकराकलां तहसील कालापीपल को कंटेनमेंट क्षेत्र बनाया गया है। पॉजिटिव व्यक्तियों के निवास के आसपास के 500 मीटर क्षेत्र की परिधी को बफरजोन बनाया गया है।