शाजापुर। मप्र कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा काला दिवस मनाया जाएगा। जिला कांग्रेस अध्यक्ष योगेंद्रसिंह बंटी बना ने बताया कि मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार ने अपहरण कर षड्यंत्रपूर्वक अपनी सरकार बनाई थी जिसके आज 100 दिन पूरे हो रहे हैं। श्री सिंह ने बताया कि मताताओं को भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त मतदाता द्वारा सरकार बनाने का या गिराने का एकमात्र अधिकार मतदाताओं से छीनना चाहती है। इसके विरोध स्वरूप मप्र कांग्रेस कमेटी ने लोकतंत्र की हत्या के 100 दिवस पूरे होने पर काला दिवस मनाने का निर्णय लिया है। जिसके चलते मंगलवार दोपहर 12 बजे स्थानीय बस स्टैंड परिसर में धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा। श्री सिंह ने कांग्रेस के सभी संगठनों के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में इस धरना प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है।
००००००००००००००
००००००००००००००