कलेक्टर श्री जैन ने शुजालपुर के सिविल अस्पताल का निरीक्षण किया संक्रमण फैलने की स्थिति में आवश्यक संसाधनों एवं व्यवस्थाओं को देखा

  शाजापुर, 12 जून 2020/ कोरोना वायरस कोविड-19 के भविष्य में संक्रमण के फैलाव की संभावना को देखते हुए कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज शुजालपुर के सिविल अस्पताल का निरीक्षण कर आवश्यक संसाधनों एवं व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रकाश कस्बे, सिविल अस्पताल प्रभारी डॉ. राजेश तिवारी, डॉ. रविन्द्र गुप्ता, डॉ. अमित सोनी भी उपस्थित थे।


      कलेक्टर ने सिविल अस्पताल में कोरोना वार्ड का निरीक्षण कर उपलब्ध सुविधाओं को देखा। सिविल अस्पताल में आईसीयू सहित कुल 21 बेड हैं। भविष्य में संक्रमण बढ़ने की दशा में और बेड की आवश्यकता पड़ने के कारण शुजालपुर में अस्थाई रूप से कोविड केयर सेन्टर छात्रावासों में बनाए गए हैं। इनकी क्षमता लगभग 150 बेड की रहेगी। इस प्रकार भविष्य में यदि पॉजिटिव मरीज बढ़ते हैं, तो उनका शुजालपुर में उपचार हो सकता है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने शुजालपुर के पैशेंट को भोपाल रैफर नहीं करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो भी अतिगंभीर मरीज रैफर करने की स्थिति में हो तो उसे जिला मुख्यालय के चिकित्सालय के लिए रैफर करें।


      कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी एवं चिकित्सकों से कहा कि शुजालपुर में लोगों को कोरोना के संक्रमण के प्रति जागरूक करने की जरूरत है। बाजार में लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करने हेतु लगातार प्रचार-प्रसार करें। जो नहीं मान रहे हैं उनपर आर्थिक दंड भी लगाएं।   


तहसील कार्यालय का निरीक्षण


      भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने तहसील कार्यालय शुजालपुर का भी निरीक्षण किया। तहसीलदार श्री रमेश सिसोदिया ने तहसील के कार्यों के संबंध में जानकारी दी। कलेक्टर ने तहसील परिसर में बगीचा विकसित करने के लिए कहा।