।। खुशियों की दास्ताँ ।। 14 वर्षीया बालिका सहित 17 मरीजों ने कोरोना को हराया चिकित्सकों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं आमजन ने कोरोना विजेताओं का ताली बजाकर किया स्वागत

  शाजापुर, 15 जून 2020/ कोरोना संक्रमण से मुक्त होने की तरफ जिले ने आज एक और कदम बढ़ाया। जिला चिकित्सालय के कोविड सेंटर में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों में से 17 रोगी कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए हैं, जिन्हें आज आइसोलेशन वार्ड से डिस्चार्ज किया गया। इन कोरोना विजेताओं का डिस्चार्ज होने के बाद चिकित्सालय से बाहर आने पर चिकित्सकों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं आमजन ने कोरोना विजेताओं का ताली बजाकर एवं करतल ध्वनि से स्वागत किया। स्वागत करने वालों में अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, सीएमएचओ डॉ. प्रकाश विष्णु फुलम्ब्रीकर, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती जूही गर्ग, सिविल सर्जन डॉ. शुभम गुप्ता, श्री अम्बाराम कराड़ा, श्री शीतल भावसार, डॉ. संजय खण्डेलवाल, पैथॉलॉजिस्ट डॉ. एसडी जायसवाल, डीपीएम श्री लालसिंह सहित जिला चिकित्सालय का स्टाफ मौजूद था।


    इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ- फुलम्ब्रीकर ने कोरोना विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोरोना से मुक्त होने के बाद भी इससे बचाव की पूरी सावधानी रखें। 7 दिन तक होम क्वारंटीन रहें, इस दौरान घर से बाहर नहीं निकलें। घर में मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें तथा फिजिकल डिस्टेंस एवं कोरोना से बचाव के निर्देशों का पालन करें। दी गई दवाईयों का निर्देशों के अनुसार नियमित रूप से सेवन करें। कोरोना से भयभीत न हों। सावधानी रखकर इससे पूरी तरह से बचाव संभव है।


          जिले में कुल 46 कोरोना संक्रमित व्यक्ति हैं, जिनमें से आज 17 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर डिस्चार्ज किया गया। इसके पूर्व 8 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी, जिन्हें भी पूर्व में डिस्चार्ज किया गया था। इस प्रकार अब तक कुल 25 मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज किया गया है।  


          इन मरीजों को कोरोना मुक्त करने में स्वास्थ्य विभाग तथा आयुर्वेद विभाग के डॉक्टरों, नर्सों एवं अन्य चिकित्सा कर्मियों ने महत्वपूर्ण रोल निभाया है।


    कोरोना से मुक्त हुए रोगियों में 14 वर्षीया बालिका सहित अन्य मरीजों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उन्हें अस्पताल में उपचार तथा भोजन की बेहतर सुविधाएं दी गईं। नियमित देखभाल तथा त्रिकुट काढ़ा के सेवन से कोरोना से बहुत जल्दी आराम मिल गया। सभी स्वस्थ हुए रोगियों ने डॉक्टरों एवं उपचार में तैनात कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।