मजदूरों को मिले रोजगार, डीजल-पेट्रोल के मूल्य में मिले राहत - कांगे्रेसियों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, कलेक्टोरेट में की नारेबाजी




शाजापुर। लॉकडाउन के दौर में वैसे ही आम आदमी की कमर टूटी हुई है। व्यापार-व्यवसाय मंद पडे हैं। ऐसे में केंद्र और राज्य सरकार आम आदमी पर बोझ डालने का काम कर रही है। पेट्रोल-डीजल की कीमत यूं तो अंतर्राष्टÑीय बाजार में कम है, लेकिन केंद्र और राज्य सरकार अपनी जेब भरने के लालच में आमजनों पर इसका भार डाल रही है। हम निवेदन करते हैं कि अप्रवासी मजदूरों और क्षेत्रीय लोगों को रोजगार मुहैया कराया जाए और डीजल-पेट्रोल के दाम कम करवाएं, ताकि आमजनों को राहत मिले।
कांग्रेस जिला प्रवक्ता पं. गोविंद शर्मा ने बताया कि कांगे्रसी पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष योगेंद्रसिंह बंटी बना के नेतृत्व राष्टÑपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा जिसमें यह मांग की। तहसीलदार सत्येंद्रसिंह बैरवा को ज्ञापन सौंपने के पूर्व कार्यकर्ताओं को संबोधिम करते हुए श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुखिया बातें तो आमजनों के हित की करते हैं लेकिन फायदा खुद का देखते हैं। उन्होंने सत्ता में आने के पूर्व वादे किए थे कि वे आमजनो के साथ है, लेकिन जब सत्ता हासिल हुई तो इनका असली रुप सामने आने लगा है। लॉकडाउन के दौर में भी बेतहाशा बिजली बिल दिए जा रहे है ंऔर रोजगार के मामले में मजदूरों के हाथ खाली है। वहीं डीजल-पेट्रोल के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस आमजनों के साथ हो रहे अत्याचार को सहन नहीं करेगी और आमजनों के हक के लिए आवाज उठाती रहेगी। उन्होंने तहसीलदार सत्येंद्रसिंह बैरवा को सौंपे गए ज्ञापन में कांगे्रेसियों ने मांग की है कि इस संकट की घड़ी में सरकार को मजदूरों को रोजगार देना चाहिए और डीजल-पेट्रोल के दाम न बढ़ाते हुए उसे कम किए जाकर आमजनो को राहत प्रदान करे। इस अवसर पर युवा कांग्रेस नेता बालकृष्ण चतुर्वेदी, महेंद्रसिंह सेंगर, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैलाश मटोलिया, पार्षद राजेश पारछे, पूर्व विधायक प्रतिनिधि मूसा आजम खान, युवा कांग्रेस नेता नरेश कप्तान, नीरज वैष्णव, सनी दुबे, सोहेल खान, विजेंद्र पाटीदार, दिनेश  नायक, जहीर बिट्टा, मनोज रिणवा, प्रदीप रघुवंशी, विकास सिसौदिया सहित बड़ी संख्या में कांगे्रसी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। 
 

 


 




 

Attachments area