शाजापुर युनाइटेड प्रेस क्लब आर्गेनाईजेशन द्वारा पत्रकार मिलन समारोह रखा गया जिसमें शाजापुर सहित अन्य जिले के पत्रकारों ने भी बड चल कर हिस्सा लिया,
कार्यक्रम अरनियाकला के भोले डूंगरी पर रखा गया जहां पर पत्रकार मिलन समारोह में शामिल सभी पत्रकारों का स्वागत किया गया। संगठन में कार्यरत पत्रकारों को प्रेसक्लब सदस्यता कार्ड वितरित किये गये। साथ ही संगठन में नए 15 सदस्य करणसिंह चन्द्रवंशी जी, मुकेश अहिरवार जी, दुर्गाप्रसाद लाहौर जी, मोहन गुर्जर जी, बद्रीलाल गोस्वामी जी, मेहबूब खान जी, राजू खमोदिया जी, धर्मेद्र प्रजापति जी, साजिद खान जी, मोहित कुसमारिया जी, अब्दुल रसीद जी, राधे मीणा जी, सत्यनारायण सेन जी, कमल धनवाल जी व मोहिनी वर्मन जी आदि पत्रकारों ने सदस्यता ली।
संगठन, संविधान अनुरूप, देशहितेषी ओर विकसित बने भारत का सपना लिए लगातार आगे बढ रहा है। पत्रकारों के हित मे आर्थिक, सामाजिक और न्यायिक रूप से अनोखी पहल करने वाला यह संगठन बहुत ही फल-फूल रहा है।
पत्रकार मिलन समारोह में बड़े और वरिष्ठ पदाधिकारियों ने संबोधित किया साथ ही नए पत्रकारों ने अपने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि श्री भेरूलाल उजालिया जी, श्री गोविंद जोनवाल जी, श्री वेद प्रकाश शर्मा जी, व श्री राजा शब्बीर हुसैन रहे। और कार्यक्रम का संचालन राजेश सिसनोरिया जी ने किया और आभार अशोक मीणा जी व राजेश गोस्वामी जी द्वारा माना गया।
शाजापुर से राजेश सिसनोरिया की रिपोर्ट।
आ
प सब भी अपने अनुसार थोड़ा बहुत बदलाव कर सकते है। ताकि आपकी जगह पर आप ओर संगठन का नाम बड़े