पूर्व मुख्यमंत्री सहित कांग्रेसियों पर दर्ज झूठे प्रकरण खत्म किए जाएं - कांग्रेसियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर की मांग




शाजापुर। प्रदेश की भाजपा सारकार कांगेस कार्यकर्ताओं पर झूठे प्रकरण लगाकर प्रदेश मं अराजकता का माहौल उत्पन्न करना चाहती है, ताकि अपनी विफलताओं से जनमानस का ध्यान भटकाया जा सके। इसलिए कांग्रेसियों के खिलाफ झूठे मुकदमे का खात्मा किया जाए।
मंगलवार को कांगे्रेस जिलाध्यक्ष योगेंद्रसिंह बंटी बना के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने कलेक्टर दिनेश जैन को ज्ञापन सौंपकर यह मांग की। कांगे्रस जिला प्रवक्ता पं. गोविंद शर्मा ने बताया कि पिछले दिनों एक फर्जी वीडियो वायरल के मामले में प्रदेश की भाजपा शासित सरकार ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजयसिंह सहित अन्य 10 कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर आईपीसी की धारा 500, 501, 505 (1) बी 67 आईटी एक्ट की झूठी व मनगढ़त धाराओं के तहत हबीबगंज भोपाल में दर्ज किया है। जिसके चलते मंगलवार को कांग्रेसियों ने ज्ञापन सौंपकर इसे खत्म किए जाने की मांग की है। श्री सिंह के नेतृÞत्व में सौंपे गए ज्ञापन में मांग की है कि इस प्रकरण में दिग्विजयसिंह सहित जिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठी रिपोर्ट दर्ज की गई है तत्काल उसका खात्मा किया जाए। क्योंकि भाजपा द्वारा इस प्रकार झूठे प्रकरण दर्ज कर प्रदेश में अराजकता का माहौल पैदा कर अपनी विफलता को छुपाना चाहती है। अत: इस प्रकरण को खत्म किया जाए और भविष्य में इस प्रकार के झूठे मुकदमे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर नहीं लगाए जाएं। इस अवसार पर जिला पंचायत सदस्य राजकुमार कराड़ा, पूर्व चेयरमैन वीरेन्द्रसिंह जी गोहिल, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ अध्यक्ष सचिन पाटीदार, पार्षद कैलाश गवली जी (पप्पू), आईटी सेल जिला अध्यक्ष देवकरण गुर्जर उपस्थित थे।
०००००००००००
 

 


 




 

Attachments area