प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत आवेदन पत्र आंमत्रित

 शाजापुर22 जून 2020/‍ जिला व्यापार एंव उद्योग केन्द्र शाजापुर द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत निर्माण एवं सेवा क्षेत्र में स्वरोजगार हेतु इकाई स्थापित करने के इच्छुक हितग्राही एम.पी. ऑनलाईन कियोस्क सेन्टर के माध्यम से अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।


            जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक श्री अरूण राने ने बताया कि आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, मूल निवासी प्रमाण पत्र, स्थाई जाति प्रमाण पत्र, 8 वी की अकंसूची, फोटो एव स्वयं द्वारा तैयार की गई उद्योग सेवा व्यवसाय संबंधी गतिविधि की योजना के साथ अपना आवेदन ऑनलाईन प्रेषित कर एक प्रति मे जिला व्यापार एंव उद्योग केन्द्र शाजापुर मे जमा करा सकते हैं। योजनातंर्गत व्यवसाय गतिविधि के प्रकरण स्वीकार नहीं किये जायेगे।


       प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना मे उद्योग गतिविधि हेतु 25.00 लाख रूपये तथा सेवा क्षेत्र हेतु 10.00 लाख रूपये तक के आवेदन ही स्वीकार होंगे। जिसमे 10.00 लाख रूपये से उपर की योजना चार्टड एकाउन्टेंट से तैयार कर प्रस्तुत करना होगी। उद्योग क्षेत्र के लिये 10.00 लाख रूपये और सेवा क्षेत्र के लिये 5.00 लाख रूपये से अधिक की परियोजना लागत के लिय न्यूनतम 8 वी कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। योजनांतर्गत 10 से 35 प्रतिशत तक मार्जिन मनी अनुदान की पात्रता लाभार्थी की श्रेणी अनुसार होगी। सभी आवेदक पहले अपनी योजना का भली-भाँती चयन कर अपने सेवा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली बैंक शाखा प्रबन्धकों से संपर्क कर चर्चा अवश्य कर लें ताकि प्रकरण के निराकरण मे कोई समस्या नही आए। बैंक शाखा प्रबन्धक अपने स्तर से चयनित प्रकरण टी.एफ.सी. की बैठक हेतु प्रेषित कर सकते है। अधिक विस्तृत जानकरी हेतु कार्यालय जिला व्यापार एंव उद्योग केन्द्र बेरछा रोड शाजापुर से कार्यालयीन समय मे सपंर्क कर सकते है।