शाजापुर, 22 जून 2020/ कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने कोरोना वायरस कोविड-19 जैसी महामारी की परिस्थितियों एवं प्रभाव के कारण्ा शासकीय निर्माण कार्यों की प्रगति बाधित होने के कारण रेत खनन पर प्रतिबंध हेतु मानसून अवधि का पुन: निर्धारण करते हुए 25 जून से 01 अक्टूबर 2020 तक के लिए रेत खनन पर प्रतिबंध लगाया है। आमतौर पर मानसून अवधि 15 जून से 01 अक्टूबर तक के लिए रेत खनन पर प्रतिबंध रहता है, किन्तु वर्तमान में जिले में मानसून के सक्रिय नहीं होने के कारण प्रतिबंध अवधि का पुन: निर्धारण किया गया है।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार 25 जून के पूर्व यदि मानसून सक्रिय हो जाता है एवं अंतिम तिथि के पश्चात भी मानसून सक्रिय रहता है तो प्रतिबंध अवधि में परिवर्तन किया जायेगा।