रोजागर की मांग प्राप्त करने के लिए जनपद स्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित

  शाजापुर22 जून 2020/‍ राज्य शासन के निर्देश पर कोविड-19 संक्रमण से उत्पन्न परिस्थितियों में विभिन्न कारणों से बाहर गये लोगों के लॉकडाउन के चलते वापस गांव में लौटने के कारण इन्हें रोजगार प्रदान करने की दृष्टि श्रमसिद्धी अभियान के तहत जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती मीशा सिंह ने श्रमिकों से रोजगार की मांग प्राप्त करने के लिए जनपद स्तर पर कन्ट्रोल रूम बनाकर कर्मचारियों एवं अधिकारियों की तैनाती की है।


       प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत कालापीपल में स्थापित कन्ट्रोल रूम के लिए श्री प्रीतम सोलंकी मो.नं. 9713496331 को प्रभारी तथा श्री कुंदन राठौर मो.नं. 8889365115 को सहायक बनाया गया है। इसी तरह मो.बड़ोदिया जनपद के लिए श्री किशोर सिंह सोलंकी मो.नं. 9340119429 को प्रभारी एवं श्री छोटेलाल चक्रवति मो.नं. 9425629660 को सहायक, शाजापुर जनपद के कन्ट्रोल रूम के लिए श्री नितेश यादव मो.नं. 7828004071 को प्रभारी, श्री नारायण सिंह मो.नं. 8103921171 को सहायक तथा शुजालपुर के लिए श्री संजय सोलंकी मो.नं. 7000740558 को प्रभारी तथा श्री रामधुनी कुशवाह मो.नं. 9926648491 तथा 8770217625 को सहायक बनाया गया है।


       बनाए गए प्रभारी (नोडल) अधिकारी अपने सहायक कर्मचारी के साथ समन्वय स्थापित कर कन्ट्रोल रूम पर उपस्थित रहकर दायित्वों का निर्वहन करेंगे। बनाए गए कन्ट्रोल रूम (कॉल सेन्टर) पर रोजगार प्राप्त करने के इच्छुक श्रमिक नवीन जॉब कार्ड बनाने एवं जिनके पूर्व से जॉब कार्ड बने हैं किन्तु किन्ही कारणों से निरस्त हो गये थे, पात्रता अनुसार जॉब कार्ड का पुन: नवीनीकरण कराने एवं कार्य के उपरांत मजदूरी प्राप्त नहीं होने से संबंधित शिकायत कर सकते हैं।