शाजापुर, 18 जून 2020/ कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम एवं बचाव के लिए आज आयुष दल द्वारा नगर के आदर्श कॉलोनी, वजीरपुरा, किला रोड, मिल्की मोहल्ला आदि क्षेत्रों में घर-घर जाकर त्रिकटु काढ़े के नि:शुल्क पैकेटों का वितरण किया गया। उक्त जानकारी जिला आयुष अधिकारी डॉ. दाताराम जयंत द्वारा दी गई।
त्रिकटु काढ़े के पैकेट का नि:शुल्क वितरण