शाजापुर, 29 जून 2020/ कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के फैलाव से बचाव और जागरूकता के संबंध में कलेक्टर श्री दिनेश जैन 30 जून 2020 को दोपहर 12.00 से 1.00 बजे तक 12 ग्राम पंचायतों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा करेंगे।
वीडियो कांफ्रेंसिंग में जनपद पंचायत शाजापुर की ग्राम पंचायत सुनेरा, बेरछा एवं कांजा, मो.बड़ोदिया की डंगीचा, गुलाना एंव उकावता, कालापीपल की खोकराकलां, अरनियाकलां एवं नांदनी तथा शुजालपुर की कड़वाला, पिपलौदा एवं पटलावदा के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं प्रत्येक ग्राम पंचायत के 5-5 आम नागरीकों से कलेक्टर एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम चर्चा करेगी। चर्चा का विषय कोरोना महामारी एवं बाढ़ बचाव रहेगा। चर्चा में भाग लेने वाले सभी लोगों को मास्क लगाना होगा और फिजिकल डिस्टेंस का पालन करना होगा।