यूथ कांग्रेस ने चलाया नो स्कूल, नो फीस हस्ताक्षर अभियान

शाजापुर, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष शेख सलमान के नेतृत्व में शनिवार को शहर में नो स्कूल, नो फीस हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. प्रदेश में लॉकडाउन के चलते निजी स्कूल बंद हैं, लेकिन अभिभावकों पर फीस का बढ़ता दबाव और छोटे बच्चों को ऑनलाईन पढ़ाई के विरोध में बस स्टैंड पर स्कूल नहीं, तो फीस नहीं और ऑनलाईन शिक्षा नहीं चलेगी, इस मुहिम को लेकर एक सफेद फ्लैक्स लगाया गया, जिस पर शहर के सैकड़ों अभिभावकों और आमजनों ने हस्ताक्षर किए. इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इरशाद खान, अजेंद्र सिकरवार, विनित वाजपेयी, राजू दुबे, रितेश शर्मा, नीरज वैष्णव, जयंत सिकरवार, इरशाद नागोरी, अंकित अम्बावतिया, फिरोज मंसूरी, राकेश जायसवाल, आदित्य सेंगर, मुजफ्फर खान, प्रदीप रघुवंशी, हाशिम, फैजान, शेख कलीम, रईस पठान आदि मौजूद थे.