जिले में कोरोना पॉजिटिव रेट ज्यादा होने से सेम्पल लेने का कार्य चालू रखें- संभागायुक्त श्री शर्मा गाईड लाइन का पालन नही करने वाले दुकानदारों एवं अन्य लोगों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करें- आईजी श्री गुप्ता

संभागायुक्त एवं आईजी ने फीवर क्लिनिक एवं कंटेनमेंट क्षेत्र का भी निरीक्षण किया


            शाजापुर, 16 जुलाई 2020/ शाजापुर जिले में कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण को रोकने एवं पॉजिटिव मरीजों के उपचार तथा "किल कोरोना अभियान" की समीक्षा आज उज्जैन संभागायुक्त श्री आनंद कुमार शर्मा एवं पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश गुप्ता ने की। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव भी मौजूद थे।


      संभागायुक्त श्री शर्मा ने कहा कि जिले में आईएलआई के मरीजों को सस्पेक्टेड मानते हुए इनका सेम्पल लें। साथ ही जिले में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सेम्पल लेने का कार्य जारी रखें। कंटेनमेंट क्षेत्रों के हॉटस्पाट एवं बफर जोन में भी सर्वे एवं सेम्पलिंग का कार्य जारी रखें। संभागायुक्त ने कलेक्टर से कहा कि तहसीलदार, नायब तहसीलदार, जनपद पंचायत के सीईओ सहित मैदानी अमले को अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहकर निगरानी करने के लिए कहें। जब तक पॉजिटिव मरीज मिलने की गति में कमी नहीं आती तब तक "किल कोरोना अभियान" सतत रूप से चलाते रहें। पॉजिटिव मरीजों के प्रथम संपर्क में आने वाले व्यक्तियों में हाईरिस्क व्यक्तियों को आईसोलेट कराएं एवं अन्य लोगों को 10 दिनो के लिए होम क्वारंटीन करें। इसी तरह द्वितीय संपर्क वालो को भी होम क्वारंटीन करवाएं। संभागायुक्त ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं आशा कार्यकर्ताओं को सुरक्षा के उपाय बताए, उन्हें सुरक्षा के संसाधन भी मुहैया कराएं। इनके द्वारा कठिन कार्य किया जा रहा है, इनकी सुरक्षा का ध्यान रखें। जिले में किसी भी प्रकार के समारोह जैसे कि शादी, जन्मदिन, धार्मिक आयोजन आदि की अनुमति बिलकुल भी न दें। ग्रामीण क्षेत्रों से समारोह के आयोजन आदि की जानकारी मैदानी अमले से प्राप्त करें। ग्राम भयाना में श्रीमती बानो बी की मृत्यु एवं पॉजिटिव आने के प्रकरण में सीएमएचओ डॉ. प्रकाश विष्णु फुलम्ब्रीकर से कहा कि सर्वे टीम की नजर में बानो बी के मरीज होने की जानकारी नहीं आना असफलता को दर्शा रहा है, इससे प्रतीत हो रहा है कि सर्वे टीम ने कार्य ठीक से नहीं किया। सर्वे टीम के सदस्यों से इसके बारे में पूछा जाए। इस अवसर पर उन्होंने फीवर क्लिनिक में प्रतिदिन आने वाले मरीजों की भी जानकारी ली।


      पुलिस महानिरीक्षक श्री गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि कोविड-19 के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई गाईड लाइन का पालन नहीं करने वाले व्यक्तियों, व्यवसायियो एवं दुकानदारों के विरूद्ध जुर्माने की कार्यवाही करें। मास्क लगाने के लिए लोगों को जागरूक करने हेतु प्रचार-प्रसार करें। जो लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं, उनका भी चालान करें। इस मौके पर उन्होंने कांटेक्ट ट्रेसिंग एवं सेम्पल लेने वाली टीम से कार्य करने के तरीको के बारे में पूछा। उन्होंने कहा कि कांटेक्ट ट्रेसिंग एवं सेम्पलिंग का कार्य टीम द्वारा अच्छा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सर्वे में मिले आईएलआई मरीजों को फीवर क्लिनिक में भेजने के लिए व्यवस्थाएं सुदृढ़ करें और यह भी देखें कि मरीज फीवर क्लिनिक में पहुंचा‍ कि नहीं। ऐसे मरीज बाहर नहीं घूमें यह भी सुनिश्चित कराएं। जो लोग नहीं मानते हैं उनके विरूद्ध धारा 188 के तहत कार्यवाही करें। कलेक्टर श्री जैन ने पीपीटी के माध्यम से जिले में कोरोना पॉजिटिव प्रकरणों के स्टेटस, सर्वे, सेम्पलिंग आदि की जानकारी दी।


      इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मीशा सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आरएस प्रजापति, अनुविभागीय अधिकारी श्री एस.एल. सोलंकी, डिप्टी कलेक्टर श्री अजीत श्रीवास्तव एवं श्रीमती जूही गुप्ता, सीएमएचओ डॉ. प्रकाश विष्णु फुलम्ब्रीकर, सिविल सर्जन डॉ. शुभम गुप्ता, तहसीलदार श्री सत्येन्द्र बैरवा भी उपस्थित थे।