शाजापुर, 27 जुलाई 2020/ कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के कारण बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शुजालपुर श्री प्रकाश कस्बे ने शुजालपुर नगर स्थित 5 निजी विद्यालयों के भवन के अधिग्रहण के आदेश दिये हैं।
जारी आदेश के अनुसार एसेंट पब्लिक स्कूल पोल फैक्ट्री के पीछे शुजालपुर मंडी, स्कालर्स एकेडमी जटाशंकर रोड शुजालपुर मंडी, श्री सिद्धनाथ विद्यारंभ स्कूल कमलिया बायपास शुजालपुर मंडी, जॉय किड्स एकेडमी कमलिया बायपास शुजालपुर मंडी तथा द स्पार्कल इंटरनेशनल स्कूल कमलिया बायपास शुजालपुर मंडी का अधिग्रहण किया गया है। इस संबंध में विद्यालयों के प्रबंधकों एवं मालिको को आदेशित किया गया है कि वे अपने विद्यालय भवन की चाबी तत्काल मुख्य नगरपालिका अधिकारी शुजालपुर को सौंपे तथा अपने एक कर्मचारी या चौकीदार को पूरे समय में विद्यालय में रखना सुनिश्चित करें। मुख्य नगरपालिका अधिकारी को आदेशित किया गया हैं कि प्रत्येक विद्यालय भवन के लिए एक-एक कर्मचारी को प्रभारी बनाए। किसी भी भवन में पॉजिटिव व्यक्ति को ठहराये जाने की स्थिति में भवन को प्रतिदिन सेनेटाइज करवाएं।