राज्य मंत्री के रूप में प्रथम आगमन पर श्री परमार का उत्साह के साथ स्वागत

 शाजापुर, 04 जुलाई 2020/ जिले की विधानसभा क्षेत्र शुजालपुर के विधायक श्री इंदरसिंह परमार के राज्य मंत्री बनने के बाद पहली बार शुजालपुर आगमन पर आमजनों ने उत्साह के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर राज्य मंत्री श्री परमार ने चर्चा के दौरान अपनी प्राथमिकताए बताते हुए कहा कि वे जिले को कोरोना से मुक्त कराने के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि क्षेत्र का विकास एवं रूके हुए कार्यो को पूरा कराना उनके लिए सर्वोच्च प्राथमिकता में है।


      इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रकाश कस्बे, जनपद पंचायत सीईओ श्री नितिन भट्ट सहित गणमान्य नागरिकों ने मंत्री श्री परमार का पुष्पहार से स्वागत किया।