व्रतोत्सव-दि२८दुर्गा अष्टमी, दि२९को प्रात१०/२६सर्वार्थ सिद्धि योग, दि३०को पवित्रा एकादशी दि०१अगस्त को प्रदोष व्रत,दि०३को पूर्णिमा व्रत व रक्षाबन्धन।
ग्रहस्थिति-सूर्य-कर्क,मंगल-मीन, बुध-मिथुन,गुरु-धनु,शुक्र-वृषभ, शनि-मकर,राहु-मिथुन, केतु-धनु सूर्य दि०३को अश्लेष नक्षत्र में श्रेष्ठ वर्षा के योग बना रहे है।
चंद्रसंचार-दि२८को रात्रि०४/४६से वृश्चिक राशि मे चन्द्रमा,दि३१को प्रात ०८/०७से धनु,दि०२को दिन०१/२६से मकर का दि०३तक रहेंगे।
मेष-इस सप्ताह में प्रारंभ में कुछ कष्ट और चिंता होगी।व्यर्थ में परेशान रहेंगे।दि३१को घर मे उल्लास पूर्ण वातावरण रहेगा।शासकीय कार्यो में सफलता प्राप्त होगी।
वृषभ-यह सप्ताह मिले-जुले फल देने वाला है।विशेष कार्यो में सफलता मिलेगी।दि३२,०१को परिवार में किसी को कष्ट होगा।दि०२,०३को इक्चित कार्य पूर्ण होंगे।
मिथुन-सप्ताह के प्रारंभ में कुछ कठिनाई होगी आपसी मन मुटाव बढ़ेगा।दि३१,०१को जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा नया कार्य होगा।दि०२,०३को स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहें।
कर्क-सप्ताह के प्रारंभ में सभी कुछ आपकी इक्छा से होगा।किसी पुरानी समस्या का अंत होगा।दि३१,०१को किसी के निजी मामलो में न पड़े।दि०२,०३को स्थिति अनुकूल होगी नया कार्य शुरू होगा।
सिंह-इस सप्ताह में कोई जमीन से संभंधित कार्य होगा।नॉकरी में अच्छे अवसर है।दि३१,०१को किसी कठिन समस्या को हल करेंगे।सन्तान के कार्यो से हर्ष होगा।दि०२,०३को व्यर्थ ही विरोध न करे।
कन्या-सप्ताह के प्रारंभ में भाई भन्धुओ का सहयोग प्रप्त होगा।दि३१,०१को जमीन मकान के कार्यो में सफलता मिलेगी।दि०२,०३को नए कार्यो में सफल होंगे।सन्तान की ओर से चिंता दूर होगी।
तुला-सप्ताह के प्रारंभ में पारिवारिक कार्यो में व्यस्त रहेंगे।धन सम्बन्धी चिता दूर होगी।दि३१,०१को भाई बहनों से सहयोग मिलेगा।धार्मिक कार्यो में रुचि होगी।दि०२,०३को सरकारी कार्य मे सफलता मिलेगी।
वृश्चिक-सप्ताह के प्रारंभ में स्वास्थ्य में सुधार होगा।पुरानी इक्छा पूर्ण होगी।दि३१,०१को आर्थिक कष्ट दूर होंगे।दि०२,०३को भाई बहनों का सहयोग मिलेगा।
धनु-सप्ताह के प्रारंभ में आपसी तनाव व व्यर्थ खर्चे से परेशान होंगे।दि३१,०१को नए कार्य पूर्ण करेंगे।दि०२,०३को धन सम्भन्धी कार्य सफल होंगे।परिवार में हर्ष रहेगा।
मकर-सप्ताह के प्रारंभ में अचानक लाभ से घर मे खुशी होगी।दि३१,०१को किसी के निजी कार्यो में न पड़े।अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें।दि०२,०३को नए कार्य की सफलता से हर्षित होंगे।
कुंभ-इस सप्ताह का प्रारंभ अच्छे समाचार प्राप्त होने से होगा।भाग्य से लाभ होगा।दि३१,०१को नए कार्यो में मित्रों का सहयोग मिलेगा।दि०२,०३को व्यर्थ विवाद न करे।
मीन-इस सप्ताह में अनुकूल समाचार मिलेंगे।किसी पूरानी समस्या का अंत होगा।दि३१,०१को शासन से लाभ होगा।प्रतिष्ठा बढ़ेगी।दि०२,०३को अचानक लाभ होगा।हर्ष-उल्ल्लास रहेगा।