सलसलाई एवं बेहरावल वितरण केन्द्र पर उपभोक्ताओं के बिल की समस्याओं के निराकरण हेतु शिविर संपन्न

 शाजापुर, 07 जुलाई 2020/ सलसलाई एवं बेहरावल वितरण केन्द्र पर आज उपभोक्ताओं के विद्युत बिलों की समस्याओं के निराकरण हेतु शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविरों में 32 उपभोक्ताओं की बिल संबंधी समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया गया है। शिविर में सलसलाई केन्द्र पर सरपंच श्री संजय नरवाल, श्री करतारसिंह ठाकुर, श्री प्रहलादसिंह एवं श्री टीकमसिंह राजपूत द्वारा शिविर का शुभारम्भ किया गया। इसी प्रकार बेहरावल वितरण केन्द्र पर जनप्रतिनिधि श्री सुभाष उज्जालिया, श्री हरिओम पाटीदार एवं श्री मोहन पाटीदार उपस्थित हुए। इस दौरान शिविर में कोविड-19 के कारण शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों एवं सोशल डिस्टेन्स का पालन कर बिल संबंधी समस्याओं का निराकरण किया गया।


      इसी तरह 08 जुलाई को शाजापुर एवं शुजालपुर के शहरी/नगरीय क्षेत्र में उपभोक्ताओं की समस्याओं के निराकरण हेतु शिविर का आयोजन किया जायेगा। उपभोक्ता उक्त शिविरों में वितरण केन्द्र कार्यालय में उपस्थित होकर बिल संबंधी समस्याओं का मौके पर निराकरण करा सकते है।