शाजापुर, 14 जुलाई 2020/ सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने मंत्रालय में पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद श्री परमार ने विभागीय अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक की। अपर मुख्य सचिव श्री विनोद कुमार ने विभाग की संरचना एवं सभी प्रकोष्ठों के कार्य की विस्तृत जानकारी दी।
मंत्री श्री परमार ने सामान्य प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित किया कि विधायक और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के पत्रों का जवाब अधिकारी अनिवार्य रूप से समय-सीमा में दें।
बैठक में प्रमुख सचिव कार्मिक श्रीमती दीप्ति गौड़ मुकर्जी, अपर सचिव श्री राजेश कुमार कोल, उप सचिव श्री ललित दाहिमा, उप सचिव श्रीमती मनीषा सेविया सहित समस्त अवर सचिव उपस्थित थे।