साप्ताहिक भविष्य फल
दि २५/०८/२०से ३१/०८/२०तक
व्रतोत्सव-दि२५को सन्तान सप्तमी,दि २६को राधा अष्टमी,दि २७को महानन्दा नवमी दि २८कोभागवत सप्ताह प्रारंभ,दि२९को डोल ग्यारस वामन जयंती।
ग्रह स्थिति-सूर्य-सिंह, मंगल-मेष,बुध-सिंह,गुरु-धनु, शुक्र-कर्क,शनि-मकर,राहु-मिथुन, केतु-धनु।
चन्दरसंचार-दि२५को१२/५४से वृष्चिक का,दि२७को दिन में ०४/०७ से धनु का,दि२९को रात्रि ०९/१२से मकर राशि मे चन्द्रमा रहेंगे।
राशिफल-
मेष-इस सप्ताह में प्रारंभ में पारिवारिक और आर्थिक कष्ट रहेंगे,धैर्य से कार्य करेगुरुवार-शुक्रवार से स्थिति अनुकूल रहेगी,नोकरी पेशा लोगो को लाभ की सम्भावना है।व्यवसाय में धन लाभ होगा।
वृषभ-इस सप्ताह में नए कार्य शुरू करेंगे।घर मे अच्छा सहयोग मिलेगा।सप्ताह के मध्य में नई उलझनें सामने आवेंगी व्यवसाय में विवेक से कार्य करे।भाग्य से कार्यो में सफलता मिलेगी।नोकरी में अच्छे अवसर हैं।
मिथुन-इस सप्ताह में पुराने शत्रु फिर सामने होंगे।सोच समझकर कार्य करे।गुरुवार-शुक्र वार राहत का समय है।व्यर्थ विवाद नही बढ़ावे।परिवार में किसी की चिंता रहेगी।
कर्क-सप्ताह का प्रारंभ शुभ प्रसंगों से होगा।सन्तान के लाभ के अवसर है।सप्ताह मध्य में विपरीत स्थितियां बनेगी।स्वयं पर नियंत्रण रखें।नोकरी पेशा लोगो को लाभ प्राप्त होगा।व्यवसाय में लाभ होगा।
सिंह-सप्ताह की शरुआत जमीन वाहन के कार्य से होगी हर्ष रहेगा।सप्ताह मध्य में कोई पुराना कार्य पूर्ण होगा।सन्तान पक्ष से लाभ होगा।विवेक से कार्य करे शत्रु पक्ष सक्रीय हैं।
कन्या-यह पूरा सप्ताह हर्ष उल्लास का है।अपने प्रयत्नों में सफल होंगे।जमीन-जायदाद से अच्छे लाभ के अवसर है।नए कार्य मे लाभ होगा।
तुला-इस सप्ताह के प्रारंभ में धन लाभ के अच्छे अवसर है।निवेश के लिए अच्छा समय है।सप्ताह के अंत मे जमीन,मकान के कार्यो में व्यस्त रहेंगे।
वृष्चिक-अपने प्रयत्नों में वांछित सफलता से संतोष होगा।स्वास्थ्य में अच्छे परिवर्तन के योग है।नए कार्यो का प्रारंभ होगा।नोकरी पेशा लोगो को लाभ होगा।
धनु-इस सप्ताह में किसी से विवाद न करे।व्यर्थ के कार्यो में समय खराब होगा।सप्ताह के मध्य में कठिनाई दूर होगी।नोकरी के कार्यो में विशेष सफलता प्राप्त होगी।
मकर-सप्ताह के प्रारंभ में अचानक लाभ होगा।दिया हुआ धन वापिस मिलेगा।सप्ताह मध्य में विवेक से कार्य करे।उलझने समाप्त होगी।
कुंभ-इस सप्ताह में प्रायोजित कार्य पूर्ण होंगे।समाज मे मान सम्मान बढेगा।सप्ताह के अंत मे व्यय पर नियंत्रण रखें यात्रा सावधानी से करे।
मीन -इस सप्ताह में आपको शुभ समाचार मिलेंगे।नोकरी में विशेष लाभ के अवसर है।सप्ताह के मध्य में मित्र वर्ग का सहयोग प्राप्त होगा।