साप्ताहिक भविष्यफल
दि१८/०८/२०से २४/०८/२०तक
व्रतोत्सव-दि१८को श्राद्ध की अमावस्या, पोला अमावस्या दि २१को हरतालिका तीज,दि२२को गणेश चतुर्थी, दि२३को ऋषि पंचमी, दि२४को सूर्य सष्टि।
ग्रह स्थिति-सूर्य-सिंह,मंगल-मेष,बुध-सिंह, गुरु-धनु,शुक्र-मिथुन, शनि-मकर,राहु-मिथुन, केतु-धनु।
चन्दरसंचार-दि१८को सिंह का चंद्रमा ०४बजकर ४०मिनट रात से दि२१को प्रातः०८बजकर०२से कन्या
का,दि२३को दिन में १०बजकर२६से तुला का जो दि२४तक रहेगा।
राशिफल
मेष-इस सप्ताह अपने बुद्धि चातुर्य से कार्यो को पूर्ण करेंगे।सन्तान से सम्बंधित कार्य पूर्ण होंगे।सप्ताह के मध्य में किसी से विवाद न करे,शत्रु पक्ष प्रबल है।अपने प्रयासों से सफलता प्राप्त होगी।
वृषभ-इस सप्ताह में सम्पत्ति से संबंधित कार्य पूर्ण करेंगे।बुद्धि बल से कार्य सफल होंगे।सन्तान के कार्य होंगे।आपसी मतभेद दूर करने का प्रयास करे।
मिथुन-इस सप्ताह में भाई-बहनों का सहयोग सराहनीय होगा।व्यावसाय में लाभ होगा।बुद्धि बल से कोई नया कार्य हाथ मे आएगा।
कर्क-इस सप्ताह में पारिवारिक सहयोग मिलेगा।धन अर्जन के कार्य सफल होंगे।भाई-बहनों का सहयोग लाभदायक होगा।
सिंह-इस सप्ताह में सभी कार्य आपकी इक्छा अनुसार होंगे।परिवार में कोई शुभ समाचार मिलेगा।नोकरी संभंधित कार्य मे सफलता मिलेगी।
कन्या-सप्ताह का प्रारंभ विरोधभास से होगा।अधिक व्यय चिंता का विषय होगा।सप्ताह के अंत मे अपने प्रयत्नों से सब ठीक कर लेंगे।
तुला-लाभ के प्रारत्नो से सफल होंगे।मित्रो का सहयोग मिलेगा।सप्ताह के मध्य में नया कार्य प्रारंभ न करे।किसी से विवाद न करे।
वृश्चिक-सप्ताह के प्रारंभ में सामाजिक कार्यो में सफलता मिलने से प्रतिष्ठा बढ़ेगी,अचानक लाभ प्रप्त होगा।पुराना धन प्राप्त होगा।
धनु-इस सप्ताह भाग्य आपके साथ है।नोकरी में अच्छे समाचार मिलेंगे।व्यवसाय में लाभ होगा।मित्रो का सहयोग मिलेगा।
मकर-इस सप्ताह परिवार में किसी को कष्ट होंगे।व्यवस्था संभालनी पड़ेगी।सप्ताह के अंत मे सब ठीक होगा।
कुंभ-सप्ताह के प्रारंभ में व्यवसाय में लाभ होगा।नये लोगो के प्रभाव में न आवे।अपने विवेक से कार्य करे।
मीन-आपसी मतभेद को दूर करने का प्रयास करे।जल्दी किसी पर विश्वास न करे।आपसी विवेक स्थिति नियंत्रण में रहेगी।