साप्ताहिक भविष्यफल श्रीमती सरोज गुरु द्वारा। निवास हरदा संपर्क ९५७५९१२३४०








































साप्ताहिक भविष्फल

दि ०४/०८/२०से१०/०८/२०तक

व्रतोत्सव-दि०६को सतुआ तीज (कजली तीज),दि०७को संकष्टी चतुर्थी, चन्द्र दर्शन रात को १०बजकर ०२ मिनट,दि०९को चन्द्रशस्ति व हलश्ष्टि,चन्द्र दर्शन रात को ११बजकर ०४मिनट

ग्रहस्थिति-सूर्य-कर्क, मंगल-मीन, बुध-कर्क,गुरु-धनु,शुक्र-मिथून, शनि-मकर, राहु-मिथुन, केतू-धनु

चंद्रसंचार-दि०४को कुंभ राशि का चन्द्रमा रात्री ०९बजकर०६मिनट पर होगादि०७को प्रात०७बजकर०७मिनट पर मीन का दि०९ को शाम०६बजकर ४०मिनट पर मेष राशि का चन्द्रमा होंगे।

राशिफल-

मेष-इस सप्ताह का प्रारंभ अच्छे कार्यो से होगा।विशेष लाभ के अवसर है मित्रो का सहयोग प्राप्त होगा।सप्ताह के अंत मे सावधानी रखें व्यर्थ व्यय से बचे।

वृषभ-सप्ताह हर्षोउल्लास पूर्ण रहेगा अधूरे कार्य पूर्ण होंगे।सरकारी कार्यो में सफलता मिलेगी।अचानक लाभ प्राप्त होगा।भाग्य आपके साथ है।

मिथून-सप्ताह में नए कार्य शुरू करेंगे अपने लोगों का सहयोग मिलेगा।मकान व जमीन में निवेश के लिए अच्छा समय है।अपने प्रयत्न सही तरीके से करे।

कर्क-सप्ताह के प्रारंभ में कठिनाई का सामना होगा परिवार में किसी को कष्ट होगा।सप्ताह के अंत मे स्थिति में सुधार होगा या कठिनाई दूर होगी।

सिंह-सप्ताह के प्रारंभ में नए कार्यो में व्यस्त रहेंगे पारिवारिक चिंता होगी।स्वयम के स्वास्थ्य पर ध्यान दे।सप्ताह के अंत मे समस्या दूर होगी।

कन्या-सप्ताह के प्रारंभ में व्यर्थ बहस से परेशान होंगे कार्यो में कुछ अधिक समय लगेगा सोचविचार कर कार्य करे।

तुला-इस सप्ताह अपने भूद्धि बल से कठिन कार्य पूर्ण करेंगे सन्तान की ओर से चिंता दूर होगी।दूसरों के मामलों में न पड़े।

वृश्चिक-इस सप्ताह में जमीन जयदाद के कार्यो में व्यस्त रहेंगे।भूद्धि बल से कार्य पूर्ण होंगे।सप्ताह के अंत मे नया कार्य न करे।

धनु-यह सप्ताह महत्वपूर्ण कार्यो में व्यस्त रहने का है आपकी योजना लाभपूर्ण होगी।बड़े कार्यो की सफलता का समय है।सन्तान की चिंता दूर होगी।

मकर-इस सप्ताह में पारिवारिक कार्य मे व्यस्तता रहेगी भाई बहनों का सहयोग मिलेगा।नए कार्यो की योजना पूर्ण होगी।

कुंभ-इस सप्ताह के प्रारंभ में स्वास्थ्य सुधार से हर्ष होगा धन संबंधी कार्यो में सफल होंगे।भाई बहनों का सहयोग मिलेगा।

मीन-सप्ताह के प्रारंभ में अधिक खर्च से परेशान होंगे।नए कार्य शुरू करे।आत्मविश्वास बढ़ेगा।परिवार के सुख कार्य होंगे।


 

 



 



 















ReplyForward