उज्वला योजना चडी कालाबाजारी की भेंट। प्रधानमंत्री के सपने का ये ही निकालेगे जनाजा। जिला एक्साईज विभाग हफ़्ता लेकर बेफिक्र





कालापिपल समीपस्थ ग्राम जामनेर स्थित गेस एजेंसी के संचालक ने देश के प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी योजना उजवला योजना को भी नहीं छोड़ा। यहां सरकार द्वारा गरीबों को निशुल्क दिए जाने वाले गेस कनेक्शन बेचे जा रहे है।एक आवेदक फ़िरदौस अंसारी ने इस योजना के अन्तर्गत गेस कनेक्शन के लिए आवेदन किया था।उस आवेदन पत्र पर आवेदक के हस्ताक्षर किए हुए थे।आवेदक को आज दिनांक तक उक्त कनेक्शन डायरी,गेस चूल्हा,गेस टंकी,कुछ भी नहीं मिला।लोक डाउन के समय जब सरकार द्वारा गरीब वर्ग को राहत के नाम पर गेस टंकी फ्री दीगई वो टंकियां भी आवेदक को प्राप्त नहीं हुई। अभी १५दिन पहले प्रथम बार गेस एजेंसी का फोन आवेदक के पास आया कि आपने टंकी प्राप्त नहीं की है।उसका पेमेंट लेप्स होने वाला है।तब आवेदक को ज्ञात हुआ कि मेरे नाम कनेक्शन हो चुका है और वो कनेक्शन जाने कहां चली रहा है।तब जाकर आवेदक ने एजेंसी पर जानकारी ली तो कुछ भी बताने से मना कर दिया।यह कनेक्शन तथा इस प्रकार और न जाने कितने अवैध कनेक्शन क्षेत्र में चल रहे होंगे।शासन को इस की जांच करवानी चाहिए साथ ही जामनेर गेस एजेंसी का लाइसेंस निरस्त कर जुर्माना लगाकर कालाबाजारी के साथ शासन कि महती योजनाओं के क्रियान्वन में चुना लगाने के लिए अपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाना चाहिए।जिससे शासन की योजनाओं का पूरा लाभ आम लोगों तक निर्बाध पहुंच सके।