अन्न उत्सव कार्यक्रम में जुड़ने के लिए अधिक से अधिक लोग वेब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराए

शाजापुर, 14 सितम्बर 2020/ कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने नगर के सम्माननीय नागरिकों एवं नवीन पात्रताधारी हितग्राहियों से अनुरोध किया है कि 16 सितम्बर 2020 को 12.30 बजे से होने वाले अन्न उत्सव कार्यक्रम के सीधे प्रसारण से अधिक से अधिक संख्या में  जुड़े। अन्न उत्सव कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा। अन्न उत्सव कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दी गई लिंक के माध्यम से वेब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा।  रजिस्ट्रेशन की सम्पूर्ण प्रक्रिया अत्यंत सरल है। पंजीयन करने हेतु सर्वप्रथम लिंक https://mp.mygov.in पर क्लिक करें। इसके पश्चात Register Now के बटन पर क्लिक करें।  यहां पंजीयन फॉर्म दर्शित होगा जिसमें नामउपनामईमेल आईडी व मोबाइल नंबर की जानकारी भरना होगी जिसके पश्चात मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा।  एसएमएस के माध्यम से मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को दर्ज करके सबमिट करना होगाजिससे रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी। अत: अधिक से अधिक संख्या में आम जन को इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए वेब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराए।