साप्ताहिक भविष्यफल दिनांक १/९/२०२० से७/९/२०२० तक, श्रीमती सरोज गुरु द्वारा निवास हरदा संपर्क ९५७५९१२३४०






















ved prakash sharma sharma.vedprakash15@gmail.com




Mon, Aug 31, 11:17 PM (22 hours ago)
 


 










to sharma.vedprakash815






 

 

 

 



 





साप्ताहिक भविष्य फल

दि ०१/०९/२० से ०७/९/२० तक

व्रतोत्सव-दि१को अनन्त चतुर्दशी, गणेशजी का विसर्जन,शाम को ५बजे महालय श्राद्ध पक्ष प्रारंभ, दि२को व्रत की पूर्णिमा व प्रतिपक्ष का श्राद्ध, दि३को द्वितीया का श्राद्ध दि ५को संकष्टी चतुर्थी चन्द्रोदय रात्रि ९/११पर

ग्रहस्थिति-सूर्य-सिंह,मंगल-मेष,बुध-कन्या,शुक्र-धनु,शुक्र-कर्क,शनि-मकर

राहु-मिथुन केतू-धनु।

चन्दरसंचार-दि१को कुंभ दि३को प्रातः६-३६से मीन, दि५को रात्रि ०१-४६से मेष में,दि९तक चन्द्रमा रहेंगे।

राशिफल-

मेष-दि१-२को शासन सम्बन्धी कार्यो के लिये अनुकूल समय हैदि३-४-५को आर्थिक चिंता होगी,दूसरे के विवादों में न पड़े,दि६-७को अपने मन के कार्य होने से आत्मविश्वास बढ़ेगा।

वृ-षभदि१-२को आर्थिक योजना सफल होगी,नोकरी पेशा लोगो को लाभ होगा,दि३-४-५को अचानक कोई रुका हुआ कार्य होगा, व्यवसाय में लाभ होगा, दि६-७को अधिक व्यय से परेशान होंगे, वाणी पर सयम रखे।

मिथुन-दि१-२को नोकरी के कार्यो में सफलता मिलेगी,भाग्य से अच्छा लाभ होगा, दि३-४-५को अधिकारी वर्ग से सहयोग मिलेगा,दि६-७को आकस्मिक रूप से नया कार्य होगा।

कर्क-दि१-२को शारीरिक कष्ट रहेगा,पारिवारिक चिन्ता रहेगी,दि३-४-५को संपत्ति के कार्य सम्पन्न होंगे, रुका हुआ कार्य पूर्ण होगा,दि६-७-८को समाज मे सम्मान मिलेगा, जमीन का कार्य होगा,

सिंह-दि१-२को व्यवसाय में सफलता मिलेगी,दि३-४-५को शारीरिक कष्ट रहेंगे,परिवार में किसी को परेशानी रहेगी,दि६-७को नोकरी के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे।

कन्या -दि१-२को व्यर्थ के विवादों में न उलझे,दि३-४-५को व्यवसाय में आपके प्रयत्न सफल होंगे, घर से सहयोग मिलेगा, दि६-७को शरीर मे पीड़ा रहेगी।

तुला-दि१-२को बुद्धि बल से कार्य सफल होंगे,सन्तान की चिंता दूर होगी,दि३-४-५को समय प्रतिकूल हैं विवेक से कार्य करे,दि६-७को परिवार में किसी को कष्ट होगा।

वृश्चिक-दि१-२को मकान के कार्य मे व्यस्त रहेंगे,दि३-४-५को अपने विवेक से समस्या समाप्त होंगी, संतान के कार्य सफल होंगे,दि६-७को आपसी मतभेद दूर होंगे।

धनु-दि१-२को भाई-भन्धुओ का सहयोग मिलेगा, दि३-४-५को स्थायी संपत्ति की समस्या दूर होगी, दि६-७को संतान पक्ष से लाभ होगा।

मकर-दि१-२को परिवार में नया कार्य होगा,दि३-४-५को कोई कठिन कार्य पूर्ण होगा,दि६-७को किसी विशेष कार्य से यात्रा होगी।

कुम्भ-दि१-२को किसी विशेष कार्य मे सफल होंगे,स्वास्थ्य में सुधार होगा,दि३-४-५को पारिवारिक कार्य मे व्यस्त होंगे, धन संपत्ति के कार्य होंगे, दि६-७को भाई-बहनों से सहयोग मिलेगा।

मीन-दि१-२को व्यर्थ की चिंता रहेगी,किसी से बहस न करे,दि३-४-५को नए कार्य की सफलता से हर्ष होगा, दि६-७को धन संपत्ति के कार्य होंगे।