चीलर डेम में पेयजल के लिए पर्याप्त मात्रा में जल रखें- कलेक्टर श्री जैन जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक में लिया निर्णय

शाजापुर, 14 अक्टूबर 2020/ शाजापुर नगर के पेयजल स्त्रोत चीलर जलाशय में पेयजल के लिए पर्याप्त मात्रा में जल आरक्षित रखें। यह बात कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज संपन्न हुई जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक में कही। इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री पीसी सांकला सहित जल संथाओं के अध्यक्ष एवं जल संसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी और उपयंत्रीगण उपस्थित थे।


      बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने कार्यपालन यंत्री जलसंसाधन से कहा कि गर्मी के मौसम में शाजापुर में पेयजल की समस्या उत्पन्न न हो, इसके लिए चीलर जलाशय में पर्याप्त मात्रा में पानी पेयजल के लिए आरक्षित रखें। कलेक्टर ने कहा कि शाजापुर नगर में से निकलने वाली नहरों में आसपास के रहवासियों ने कचरा डालना शुरू कर दिया है। इसके लिए नहर शुरू करने के पहले उनकी साफ-सफाई एवं लायनिंग का कार्य कराएं। साथ ही शहरी क्षेत्र में नहरों के किनारे कितनी शासकीय भूमि है इसकी जानकारी सीएमओ नगरपालिका को दें। कार्यपालन यंत्री श्री सांकला ने अनुरोध किया कि जलाशय के आसपास के केचमेंट क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिए विद्युत कनेक्शन प्रदान करने के पूर्व विद्युत वितरण कपंनी जल संसाधन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करें। उन्होंने बताया कि खोकराकलां एवं रामपुरा के तालाब की मरम्मत क प्रस्ताव राज्य शासन को भेजे गये हैं। उन्होंने बताया कि शाजापुर जिले में जलसंसाधन विभाग द्वारा 02 मध्यम योजनाएं, 44 लघु सिंचाई तालाब, 42 स्टाप डेम, वियर, बेराज सिंचाई योजनाएं इस प्रकार कुल 88 योजनाआएं क्रियान्वित है। विगत वर्ष 2019-20 में जिले में पूर्व से निर्मित 79 योजनाओं से 21257 हेक्टेयर रबी सिंचाई के लक्ष्य के विरूद्ध 26650 हेक्टेयर में सिंचाई हेक्टेयर में सिंचाई की गई थी। इस वर्ष पर्याप्त वर्षा होने के कारण कुल रूपांकित रबी सिंचाई 25506 हेक्टेयर के विरूद्ध 31675 हेक्टेयर क्षेत्र के लिए जल प्रदाय किया जायेगा। जिले में 03 अक्टूबर की स्थिति में जीवित जल भराव 148.63 मि.घन मीटर के विरूद्ध 146.29 मि.घन मीटर है।


      इस अवसर पर नगरपालिका सीएमओ श्री भूपेन्द्र दीक्षित, जलसंसाधन अनुविभागीय अधिकारी शाजापुर श्री आरसी गुर्जर, मक्सी श्री हिमांशु भाभौर, शुजालपुर श्री लखपतसिंह जादौन एवं लेखा अधिकारी श्री संजय कोहद सहित जल संथाओं के अध्यक्ष एवं सदस्य भी उपस्थित थे।